कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में “समग्र स्वास्थ्य और कल्याण” कार्यशाला का सफल समापन

नैनीताल l प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा योजना) के तहत MERU पहल के अंतर्गत “समग्र स्वास्थ्य और कल्याण” विषय पर आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन का आयोजन कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न हुआ। दूसरे दिन का शुभारंभ प्रो. ललित तिवारी द्वारा कार्यशाला के परिचय के साथ हुआ, और उसके बाद संयोजक प्रो. लता पांडे ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।कार्यक्रम की पहली सत्र में डॉ. दीपक पांडे (पीडियाट्रिशियन, एम.बी.बी.एस., एम.डी. – पीडियाट्रिक्स, डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ; कोर टीम सदस्य, संकल्प: संपूर्ण स्वास्थ्य राष्ट्रीय कार्यक्रम, आईएपी, जामनगर, गुजरात) ने छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सत्र किया। इस दौरान छात्रों ने स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर डॉ. दीपक पांडे और प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने सरल और व्यावहारिक तरीके से दिया। अगले सत्र में डॉ. दीपक पांडे ने “स्वस्थ विकल्पों के लिए खाद्य लेबल को समझना” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से खाद्य उत्पादों के लेबल पढ़ने और समझने के महत्व को रोचक तरीके से समझाया, जिससे छात्रों में जागरूकता बढ़ी।इसके पश्चात प्रो. नीता बोरा शर्मा ने “दैनिक जीवन में कल्याण प्रथाओं को लागू करने के लिए कार्य योजना” पर एक प्रभावी व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को व्यावहारिक उपाय बताए जिन्हें वे अपनी दिनचर्या में शामिल कर समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं।कार्यशाला का औपचारिक समापन प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने दो दिनों की चर्चाओं और सीखों का सार प्रस्तुत किया तथा डॉ दीपक पांडे तथा डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगणों में डॉ. छवि आर्या, प्रो. अर्चना नेगी, तथा गृह विज्ञान विभाग से इंदिरा पंत, उमा नयाल, और मोहनी आर्या शामिल रहे।
कार्यशाला में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों ने सहभागिता की।सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. लता पांडे और डॉ. छवि आर्या ने एक हार्दिक धन्यवाद भाषण दिया और सभी वक्ताओं, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यशाला के समापन में प्रॉफ अर्चना साह नेगी ,प्रॉफ लता पांडे ,प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ छवि आर्य को शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यशाला में पहलगांव घटना की निंदा की गई तथा कड़ी कार्यवाही को मांग की गई तथा मृतकों की आत्मा को शांति के लिए दो मिनिट्स का मौन रखा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से संपन्न हुआ।

Advertisement