सेंट लामार्ट में छात्र परिषद का गठन

नैनीताल l प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र परिषद अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। साथ इनडोर स्पोर्ट्स हॉल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और लोक नृत्य प्रस्तुत किए।
नई छात्रसंघ कार्यकारिणी में स्कूल के हेड बॉय नीरज रौतेला, स्कूल हेड गर्ल कनक दानू, वाइस हेड बॉय कृष्णा कोरंगा, वाइस हेड गर्ल रश्मि गरिया, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय अभय सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल गौरी कोरंगा, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय हितेन सिंह, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल करीना देऊपा, कल्चरल इंचार्ज बॉय वैभव कोरंगा और कल्चरल इंचार्ज गर्ल आस्था गोस्वामी चुने गए।
मुख्य अतिथि श्री हेमंत वर्मा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड और विशिष्ट अतिथि पीएनबी के शाखा प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें अपनी ज़िम्मेदारियों को समझने और अपना शत-प्रतिशत देने के लिए प्रेरित किया। नेतृत्व का अर्थ दूसरों के लिए प्रेरणा है।
विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें सफल जीवन जीने के लिए हमेशा अपने शिक्षकों, माता-पिता और अपनी शिक्षा का सम्मान करने का सुझाव दिया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रमोद वर्मा ने छात्र परिषद-2025-26 के लिए निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अतिथियों का अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रमोद वर्मा, अकादमिक निदेशक उमेश बोरा, प्रिंसिपल ब्रिज मोहन कुनियाल और शिक्षक राजेंद्र मेर, दीक्षा चंद, योगिता कोरंगा, मनीष पांडे, खुशाल सिंह कोरंगा, सरिता पासवान, पिंकी, संजीव मल आदि रहे।