जिला नैनीताल के सभी विभागों के लिए पोश अधिनियम के विषय पर डी एल एस ए द्वारा आयोजित विशेष कार्यशाला

नैनीताल l राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा जिला प्रशासन के सभी विभागों के हेतु सभागार नगर निगम हल्द्वानी में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (प्रतिबंध,रोकथाम एवं निवारण) (POSH Act) के विषय पर जागरूकता शिविर /कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।कार्यशाला जिला स्तर पर सभी विभागों के अधिकारीगण हेतु आयोजित की गई।जिसकी जिसमे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम, 2013) , “यौन उत्पीड़न अधिनियम” के बारे मे विस्तार पूर्ण जानकारी दी गई । जिसमे बताया की सभी संगठनों (निजी क्षेत्र के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र) के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि काम के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न से बचाया जाए। इस आशय के लिए, प्रत्येक नियोक्ता या संगठन को अपने कर्मचारियों की यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच करने और उन्हें दूर करने के लिए एक समिति गठित करना आवश्यक है। अधिनियम एवं नियमों के प्रावधानों के अनुसार, प्रत्येक नियोक्ता को यौन उत्पीड़न की शिकायतों को दूर करने के लिए “आंतरिक शिकायत समिति “(आईसीसी) नाम से एक समिति गठित करना आवश्यक है। कोई भी पीड़ित महिला कर्मचारी जो औपचारिक शिकायत दर्ज कराना चाहती है , वह क्षेत्रीय कार्यालय या मुख्यालय में संबंधित ICC (आंतरिक शिकायत समिति) से संपर्क करके ऐसा कर सकती है।जब कोई व्यक्ति PoSH में शिकायत दर्ज करता है तो आंतरिक शिकायत समिति (ICC) द्वारा जांच की जाती है। यह जांच के दौरान शामिल दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का मौका देती है। जांच 90 दिनों के भीतर पूरी हो जानी चाहिए।जागरूकता शिविर एवं कार्यशाला के बाद महिलाओं से प्रश्न उत्तर के माध्यम से भी पॉश एक्ट के बारे मे जानकारी दी गई। तथा किशोर न्याय बोर्ड, नलसा टोल फ्री नंबर15100, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप, निशुल्क विधिक सहायता तथा लीगल एड के संबध मे जागरुक किया गया !कार्यशाला का मैनेजमेंट जिला प्रोबेशन अधिकारी नैनीताल,श्रीमती वर्षा द्वारा सुनिश्चित किया गया जिसमें सदस्य किशोर न्याय बोर्ड,जिला कृषि अधिकार, बाल विकास परियोजना अधिकारी भीमताल, जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी हल्द्वानी, मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल,मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास परियोजना शहरी/ ग्रामीण अधिकारी, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितिया नैनीताल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, जिला होम्योपैथिक अधिकारी,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम भीमताल, जिला अर्थ एवम संख्याधिकारी नैनीताल, जिला समाज कल्याण अधिकारी भीमताल अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण, अधिशासि अधिकारी नगर पालिका भोवाली, खण्ड विकास अधिकारी हल्द्वानी, तहसीलदार रामनगर, सदस्य वन स्टॉप सेंटर हल्द्वानी तथा पी एल वी कैलाश चंद्र जोशी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन विमर्श एन जी ओ की श्रीमती कंचन भंडारी द्वारा किया गया।

Advertisement