एसपी ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण
नैनीताल l एसपी हरबंश सिंह ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने मालखाना, कोतवाली दस्तावेजों के साथ ही मैस व शौचालय में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाल को ऑनलाइन जीडी में सभी सूचनाएं अंकित करने व कार्यालयी दस्तावेजों को दुरुस्त करने के साथ ही लंबित वादों का तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
गुरूवार को एसपी हरबंश सिंह मल्लीताल कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने मालखाने में रखे माल के बारे में जानकारी ली। साथ ही बीते समय में कोतवाली स्तर पर दर्ज किये गए मामलों के साथ ही अन्य वादों के निस्तारण संबंधित दस्तावेजों की सघनता से जांच की। जिसके बाद उन्होंने मैस का निरीक्षण कर कर्मियों को गुणवत्तापरक भोजन परोसने व मानसून के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। कोतवाली स्तर पर महिलाओं की शिकायतों का प्रमुखता से निस्तारण करने को कहा। एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई खामी नहीं मिली है। सभी दस्तावेज पुख्ता पाए गए है। लंबित वादों को शीध्र निस्तारण करने व ऑनलाइन जीडी में हर एंट्री चढ़ाने के निर्देश दिये गए है। इस दौरान कोतवाल हरपाल सिंह, बृजमोहन समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।