शीघ्र ही धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगे सिने अभिनेता हेमंत पांडे

नैनीताल: शीघ्र ही धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगे सिने अभिनेता हेमंत पांडे l यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के साथ काम करना गर्व की बात है उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उनकी अनेक फिल्में सिगरा रही हैं l 150 से अधिक फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग की बालीवुड में धाक जमाने वाले सिने अभिनेता हेमंत पांडे का कहना है कि वर्तमान सिनेमा का पारिवारिक और सामाजित दायरा सिमट रहा है। वेब सिरीज और फिल्मों में फूहड़ता और दो अर्थों वाले संवाद के चलते अभिनय का स्तर भी गिर रहा है। एक समय था जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर फिल्में देखता था, मगर वर्तमान समय में सिनेमा का नया ही दौर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सिने जगत को कोविड ने बड़ा झटका दिया है। जिस कारण लोग अब सिनेमाघर का रूख नहीं कर रहे। जिससे उभरने में वर्षों लग जायेंगे। उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं बताते हुए कहा कि सरकार यदि प्रयास करें तो सुविधा विस्तार कर प्रदेश को फिल्म प्रदेश के रूप में पहचान दिला सकती है।निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे सिने कलाकर हेमंत पांडे ने शनिवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कोविड के बाद फिल्म इंडस्ट्री भारी घाटे में चल रही है। कोविड के कारण हमने सिनेमाघरों में पहले दिन पहला शो देखने वाले दर्शक खो दिए है। कोविड के बाद युग परिवर्तन का दौर है। सिनेमाघरों के बंद होने के बाद अब लोगों को घर बैठे मोबाइल फोन पर मनोरंजन मिल रहा है। मगर वेब सीरिज में फूहड़ता और दो अर्थ वाले संवाद के कारण अब सिनेमा मनोरंजन का दायरा भी सिमट रहा है। उन्होंने बालीवुड में आए दिन फिल्मों के बायकॉट संबंधित सवाल पर कहा कि यह खुद को सर्वस्व समझने वाले लोगों का अभिमान तोड़ने के लिए बेतहरीन परंपरा चल गई है। जिस कारण उन जैसे कलाकार खुल कर बोल पा रहे है। उन्होंने उत्तराखंड को फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन बताया। कहा कि बीते दो वर्ष में उत्तराखंड में सर्वाधिक बालीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। मगर आधारभूत सुविधाओं को यदि सरकार विकसित करें तो बड़े निदेशक फिल्म निर्माण के लिए उत्तराखंड को चुनेंगे।इंसेटधर्मेद्र के साथ काम करने का सपना हुआ पूराहेमंत पांडे ने बताया कि पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिले से निकल कर वह मुंबई पहुंचे और अब तक 150 से अधिक फिल्में कर चुके है। मगर धर्मेद्र के साथ काम करने का उनका सपना अब पूरा हुआ है। 16 सितंबर को उनकी फिल्म खली बली रिलीज हो रही है। जो एक हॉरर कामेडी फिल्म है। फिल्म में धर्मेद्र, मधु, विजय राज और वह मुख्य भूमिका में है।इंसेटपहाड़ से है विशेष लगाव, आते रहते है पहाड़हेमंत पांडे ने बताया कि पहाड़ से उन्हें विशेष लगाव रहा है। उत्तराखंड में वह कुमाऊंनी, गढवाली, जौनसारी तीनों ही भाषाओं में फिल्में कर चुके है। मगर पहाड़ में प्रड्यूसर अभाव के कारण स्थानीय बोली भाषा में बेहतर फिल्में नहीं बन पा रही है। इस मौके पर उनके छोटे भाई आचार्य अनिल पांडे भी मौजूद थे l







