एसडीएम ने भूस्खलन प्रभावित खूपी गांव का जायजा लिया, अति संवेदनशील घरों में रह रहे लोगों से की स्कूल में रहने की अपील

नैनीताल। नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बारिश के दौरान एसडीएम ने खूपी क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है। साथ ही खतरे की जद में रह रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील भी की। प्रशासन की ओर से क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते प्राथमिक विद्यालय व इंटर कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि रविवार को तेज वर्षा के चलते एसडीएम नवाजिश खलीक ने सोमवार को खूपी क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर भूधंसाव व खतरे को लेकर जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी परेशानियां एसडीएम को बताई। एसडीएम ने बताया कि खूपी क्षेत्र में फिलहाल वर्षा से कोई नुकसान नहीं हुआ है। एहतियात के तौर पर राजस्व निरीक्षक व ग्रामीणों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गए हैं। बताया कि क्षेत्र में पहले ही प्रभावितों को गांव छोड़कर सुरक्षित रहने की अपील की है। बताया कि अब तक प्रभावित परिवार गांव में ही रह रहे हैं। क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव के लोगों के लिए फिलहाल स्कूलों में रहने की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से राशन के किट भी बना लिए गए हैं। यहीं नहीं ग्रामीणों के पशुओं के लिए भी व्यवस्थाएं बनाई गई है। बताया कि फिलहाल क्षेत्र की स्थिति सामान्य है। स्थिति बिगड़ने पर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल हरीश कुमार गोयल के नेतृत्व में मंगलवार को अर्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को कम करने, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के उददेश्य से जिला न्यायालय नैनीताल के समस्त न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगणों द्वारा आवास से अपने कार्यस्थल तक पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया है।
Ad
Advertisement