नाईशील भीमताल में सशक्त नारी–सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने हेतु वल्नरेबल पॉपुलेशन के दायरे में आने वाले मरीजों की भी स्क्रीनिंग की गई। NCD स्क्रीनिंग 112 की गई

भीमताल l नाईशील भीमताल में सशक्त नारी–सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने हेतु वल्नरेबल पॉपुलेशन के दायरे में आने वाले मरीजों की भी स्क्रीनिंग की गई। NCD स्क्रीनिंग 112 की गई
( बीपी , शुगर, ओरल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर ) जनरल स्वस्थ परीक्षण आभा आईडी बनान गर्भवती महिलाओं की जाँच व वैक्सीनेशन स्कूली बच्चों का Hb चेकअप व स्वस्थ परीक्षण टीबी की स्कैनिंग के साथ-साथ 42 बलगम परीक्षण हेतु सैंपल लिए गए गए एडोलेसेंट काउंसलिंग व मेंस्ट्रुअल हाइजीन की जानकारी सही पोषण की जानकारी निशुल्क दवाइयों का वितरण मानसिक स्वस्थ व टेली मानस की जानकारी बीपी शुगर कैंसर बलगम जांच और एक्स-रे परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉक्टर जितेन्द्र सी एच ओ हीरा ब्लॉक प्रबंधक गुरुरानी आशा हेमा देवी तारा देवी मौजूद रहे l
Advertisement