रुसी बाइपास पुल की विंग वॉल का होगा नवनिर्माण-आईआईटी की टीम ने किया निरीक्षण

नैनीताल। पर्यटक सीजन के दौरान लाइफ़लाइन माने जाने वाले रूसी बाइपास में पिछले साल अधिक दबाव होने के कारण पुल के आगे की ओर से विंग वॉल टूट गई थी।जिससे पुल कमजोर हो गया था।
पुल की विंग वॉल को ठीक करने के लिए आईआईटी टीम की ओर से निरीक्षण किया गया है।अब विंग वॉल के नवीनीकरण के लिए आईआईटी की ओर से प्रस्ताव गठित किया जा रहा है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि आईआईटी टी टीम की ओर से निरीक्षण कर दिया गया है। जल्द ही आईआईटी की ओर से प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठापौधा रोपण आंदोलन आज 219 वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement