डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में रोहित वर्मा ने पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी

नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में रोहित वर्मा ने पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । रोहित ने फ्लोरिस्टिक डायवर्सिटी एंड एथेनोबोटेनिकल यूज ऑफ हर्बेसियस एंड श्राव प्लांट्स ऑफ डिल्मा डिस्ट्रिक्ट ऑफ असम विषय पर शोध किया । रोहित ने एन बी आर आई लखनऊ के वैज्ञानिक डॉ एल बी चौधरी तथा डीएसबी के प्रॉफ सुषमा टम्टा के निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया । ऑनलाइन संपन्न हुई इस परीक्षा में पूर्व निदेशक एच एफ आर आई शिमला तथा फेलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेस नासी फेलो डॉ एस एस सामंत प्रोफेसर एमिरेट्स मानसखंड साइंस सेंटर एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुई । मौखिक परीक्षा कार्यवाहक विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने संपादित कराई । मौखिक परीक्षा में प्रॉफ नीलू लोदयाल ,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,डॉ हेम ,डॉ प्रभा ,डॉ नवीन ,डॉ हिमानी सहित , दिशा ,वसुंधरा , इंदर ,पूजा , वर्षा ,अर्चना ,चारु आदि शामिल रहे ।

Advertisement