नैनीताल भवाली मोटर मार्ग की दुर्दशाअक्टूबर की बरसात की आपदा से रोड व पेयजल सप्लाई वदहाल
नैनीताल में अक्टूबर 2021 में हुई वरसात की त्रासदी से भवाली-नैनीताल मोटर मार्ग वदहाल बना हुआ हुआ है, तमाम जगह आधी सड़क खाई में समा गई है बह अभी तक मरम्मत की वाट जोह रही हैं नैनीताल की वीआईपी सड़कों में सुमार इस मार्ग के यदि पुनः हुई तेज वरसात में पूरी तरह से वन्द हो जाने का खतरा है, वरसात में हुई त्रासदी की मार सड़क के अलावा पेयजल आपूर्ती पर भी पड़ी है, छतिग्रस्त पेयजल लाइन को कामचलाऊ जोड़ा गया है जो आये दिन पत्थरो के गिरने या बंदरों और जानवरों के कारण टूट जाती है, पिछले तीन दिन से मार्ग के रिहायशी छेत्र पाइंस की जलापूर्ति ठप्प है, हाईकोर्ट कॉलोनी, पूल्ड हाउस कॉलोनी, अम्बेडकर छात्रावास, आईटीआई, विद्युत कॉलोनी के निवासी पेयजल आपुर्ति के वाधित होने से त्रस्त है, छेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन त्रिपाठी ने वताया कि पाइप की कामचलाऊ मरम्मत कर लीकेज को गाड़ियों के ट्यूब से लपेट दिया जाता है, स्थाई समाधान नही होने के कारण पीने के पानी की वरवादी होती है और नागरिक भी परेशान होते हैं, उन्होंने पाइप लाइन और मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है।