पाषाण देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान दूसरे दिन भी जारी, अखंड रामायण पाठ शुरू

नैनीताल l नगर के ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान दूसरे दिन भी जारी रहे l शनिवार की सुबह गणेश पूजा के बाद पंचांगी कम श्री राम चंद्र परिवार का पूजन के बाद अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया है l शाम को 7:00 बजे से पांच आरती तथा उसके बाद भजन कीर्तन व आरती प्रसाद वितरण किया जाएगा l शनिवार को मंदिर में यजमान महेंद्र बिष्ट सुनील वर्मा प्रवीण टंडन अतुल पंत गिरीश शाह सपत्नी थे जबकि ब्राह्मण मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट आचार्य भगवती प्रसाद जोशी घनश्याम जोशी अमित डालाकोठी थे l मंदिर के पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि 21 जनवरी रविवार को प्रातः पूजन अखंड रामायण पाठ के बाद हवन तथा 1:00 बजे से कन्या पूजन व 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l उन्होंने नगर की समस्त श्रद्धालु जनता से भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रसाद लेने की अपील की है l धार्मिक अनुष्ठानों को सफल बनाने में प्रमोद सुयाल पप्पू बिष्ट नवीन तिवारी रविंद्र बिष्ट अंजलि रोशनी हेमा अतुल देवांश धीरज भट्ट विवेक जोशी कविता विनीता आशा राजेश भूपेंद्र बिष्ट मोनिका आदि जुटे हुए थे l तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के चलते पाषाण देवी मंदिर को विद्युत मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया है l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement