जनता की मांग पर व सरकार के प्रयासों से नैनी सैनी एयरपोर्ट में 2 फरवरी से देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा प्रारंभ हुई

पिथौरागढ़ l जनता की मांग पर व सरकार के प्रयासों से नैनी सैनी एयरपोर्ट में 2 फरवरी से देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा प्रारंभ हुई बताते चलें कि गत दिनो सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनी सैनी एयरपोर्ट से विमान सेवा का शुभारंभ किया था। उसी क्रम में शुक्रवार से नैनी सैनी एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा प्रारंभ हुई। शुक्रवार को फ्लाई बिग का 19 सीटर विमान देहरादून से 10 यात्रियों को लेकर प्रातः 10:34 बजे पिथौरागढ़ पहुंचा उसके उपरांत 1:44 बजे देहरादून को 14 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ । सप्ताह में तीन दिन सोमवार मंगलवार व शुक्रवार को विमान सेवा चलेगी।

क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों की बहूप्रत्याशित मांग शुक्रवार को  यात्रियों के लिए नियमित  विमान सेवा प्रारंभ होकर पूर्ण हुई । मुख्यमंत्री के अपर सचिव संज य सिंह टोलिया पहली फ्लाइट से देहरादून से  पिथौरागढ़ पहुंचे।

फ्लाईविंग के एयरपोर्ट मैनेजर राजवीर सिंह ने बताया कि अगली फ्लाइट सोमवार को 10 सीट बुक है ।उन्होंने बताया ऑनलाइन टिकट बुकिंग www.flying.in के साथ ही फ्लाई दिवस के दिन 2 घंटे पूर्व भी काउंटर से टिकट बुकिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए संविधान दिवस मनाया गया

Advertisement
Ad
Advertisement