रश्मि ने आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण की
नैनीताल राजकीय प्राथमिक विद्यालय -भट्टीगांव बेरीनाग से कक्षा -1से 5 तक अध्ययन कर चुकी मेधावी छात्रा रश्मि पन्त का आईआईटी परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 49रैंक प्राप्त कर नाम रौशन किया है। रश्मि का आईआईटी कानपुर से चयन होने पर सपरिवार बहुत -बहुत बधाई
रश्मि बचपन से ही पढ़ने में बहुत ही होशियार व कक्षा में अव्वल एवं हमेशा ही सबसे आगे रहती थी।
कक्षा -5 उत्तीर्ण कर कक्षा-6से 12 तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कालेज बेरीनाग से प्राप्त की।
वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीएससी कर रही है।
रश्मि की माता श्रीमती प्रभा पन्त विद्यालय में भोजनमाता का कार्य करती है।
रश्मि ने अपनी इस उपलब्धि से भट्टीगांव व पूरा बेरीनाग क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
Advertisement