केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “प्रदूषण ” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “प्रदूषण ” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया I य़ह करोना काल से 681 वाँ वेबिनार था I मुख्य वक्ता प्रो.नरेंद्र आहूजा विवेक (पूर्व राज्य ओषधि नियंत्रक हरियाणा) ने कहा कि प्रदूषण के कई प्रकार हैं यह वायु मंडल का भी है, वैचारिक भी और सामाजिक और राष्ट्रीय भी प्रदूषण कोई भी हो वह खतरनाक होता है I उन्होंने कहा की पराली जलाने वाहनों के धुएँ निर्माण कार्यों कूड़ा जलाने और बढ़ती ठंड से वातावरण में प्रदूषण एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता है और सांस लेना दूभर हो जाता है तो उसके समाधान के लिए उच्चतम न्यायलय ग्रेप 4 के सख्त प्रावधान लागु कर देता है ताकि इस प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके। नरेन्द्र विवेक ने कहा लेकिन यदि यह प्रदूषण मानसिक हो अर्थात काम, क्रोध, लोभ, मोह ,ईर्ष्या ,द्वेष स्वार्थ ,अहंकार जैसी कलुषित भावनाओं से पैदा प्रदूषण को दूर करने के उपाय आर्य वैदिक सिद्धांतो से ही निकलते हैं। सामाजिक प्रदूषण में बढ़ता अंधविश्वास पाखंड कुरीतियों के साथ ही समाज का जातिगत कबीलों में टूटना आदि आते हैं। सामाजिक प्रदूषण को दूर करने के लिए हमें एक हैं तो सेफ हैं या बटेंगे तो कटेंगे जैसे जोड़ने वाले नारों को याद रखना चाहिए। मुख्य अतिथि आर्य नेता राजेश मेहंदीरता व ओम सपरा ने प्रदूषण के विभिन्न स्वरुपों की चर्चा की l परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन किया व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया I गायिका कौशल्या अरोड़ा, कुसुम भंडारी, सुधीर बंसल, सुनीता अरोड़ा, रविन्द्र गुप्ता, उषा सूद आदि के मधुर भजन हुए I

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशंस सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने बायोप्रोस्पेक्टिंग डिस्कवरी ऑफ ड्रग्स विषय पर व्याख्यान दिया ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement