सवारियों से ज्यादा शुल्क लेने की शिकायत पर पुलिस ने चालाया अभियान, एक वाहन सीज

नैनीताल। नैनीताल से हल्द्वानी चलने वाले टैक्सी वाहनों में सवारियों से ज्यादा शुल्क लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अभियान चला दिया है। जिसके तहत एक वाहन भी सीज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में लोगों ने नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों में सवारियों से ज्यादा पैसा लेने की बात कही। जिसका संज्ञान पुलिस ने लेते हुए रविवार को तल्लीताल धर्मशाला में अभियान चलाया। इस दौरान टैक्सी वाहनों को रोक पुलिस ने सवारियों से किराया पूछा। पुलिस के अभियान के चलते टैक्सी चालकों ने एक दूसरे को सूचना दे दी। लेकिन पुलिस की पूछताछ में एक वाहन चालक की ओर से तय शुल्क 150 का दोगुना लेने की बात पता चली। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि सवारियों से ज्यादा पैसे लेने पर वाहन स्वामी विकास के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका वाहन सीज कर दिया।

Advertisement