उत्तराखंड युवा एकता मंच की ओर से अपर आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा

नैनीताल। उत्तराखंड युवा एकता मंच की ओर से अपर आयुक्त जीवन सिंह नग्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया है। इस दौरान छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की।
सोमवार को छात्रों ने कमिश्नरी पहुंचने का प्रयास किया। इससे पूर्व पुलिस ने उन्हें लोक निर्माण कार्यालय के पास रोक लिया। जिसके बाद अपर आयुक्त यहां पहुंचे और छात्र नेताओं ने कहा छात्रसंघ चुनाव केवल एक चुनावी प्रक्रिया नहीं हैं, बल्कि यह युवाओं की आवाज को सुनने और उनके मुद्दों को उठाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। चुनाव न कराने से छात्रों में निराशा और असंतोष बढ़ सकता है, उन्होंने सरकार पर चुनाव नहीं कराने की मंशा का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह पुराने शासनादेश को वापस लेकर चुनाव कराने का निर्णय ले, ताकि छात्रों को अपने अधिकारों का उपयोग करने का अवसर मिल सके। इस मौके पर आशीष कबड़वाल, अभिषेक बिष्ट, पवन रावत, करन दनाई, तनिष्क मेहरा, वैष्णवी आदि मौजूद रहे।

Advertisement