डीएसबी परिसर में आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया

नैनीताल l डी एस बी परिसर में आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एलुमनी सेल ,इग्नू ,विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय एवं वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में कारगिल में हुए शहीदों को नमन किया गया तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।कार्यक्रम में डीएसबी के एलुमनी डॉ ललित गोस्वामी शामिल हुए । डॉ ललित गोस्वामी वर्तमान में एसोसिएट डायरेक्टर बायो एनालिसिस बोर्जिंगर इंग्लहीम एनिमल हेल्थ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में कार्यरत है । डॉ गोस्वामी ने डीएसबी परिसर से बी एससी तथा एम एस सी 1999 में की तथा मूल रूप से रामनगर के रहने वाले है तथा 2002 से अमेरिका में कार्यरत है । आज डॉ गोस्वामी ने चिनार तथा शहतूत किम्मू के पौधे लगाए तथा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए ।इस अवसर पर डॉ ललित गोस्वामी ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है तथा पौधे हमारे जीवन की रचनात्मक क्रिया है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने कहा कि पौधे लगाना मानव का सबसे महत्वपूर्व कर्तव्य है जो हमें प्रकृति की जीवंतता का आभास करते है तथा सबसे बड़ा मानवीय गुण है । इस अवसर पर डॉ ललित गोस्वामी को पौधों हिमालयन इल्म, स्वीट ऑलिव,,हिमालयन स्ट्राबेरी ,हिमालयन वाइल्ड फिग के फ्लायर भी भेट किए गए । पौधा रोपण में प्रॉफ गीता तिवारी , डॉ स्पर्श भट्ट ,डॉ गिरीश खर्कवाल ,डॉ मनोज धूनी,,विक्रम बेदी ,डॉ भावना पंत , कुंदन ,लीला ,डॉ नवीन पांडे ,लता ,दिशा ,वसुंधरा, ईशा,गोस्वामी ,ख्याति शामिल हुए । इधर वनस्पति विज्ञान विभाग में दीक्षित कुमार पाठक ने अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी जिसमें प्रॉफ प्रीति चतुर्वेदी विभागाध्यक्ष वनस्पति पंतनगर विश्वविद्यालय शामिल हुए । दीक्षित ने रिसोर्स अवेलेबिलिटी , ऑफ मेडिसिनल प्लांट इन चकराता फॉरेस्ट ऑफ गढ़वाल हिमालय विषय पर प्रॉफ किरण बरगली के निर्देशन में पूर्ण की । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई। इस अवसर पर प्रॉफ एस एस बरगली ,प्रॉफ सुषमा टमटा ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,प्रॉफ नीलू लोदियाल ,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ प्रभा पंत ,सहित शोध छात्र शामिल हुए