न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के निर्देशनुसार जिला न्यायालय नैनीताल, हल्द्वानी एवं रामनगर में पौधा रोपण एवं वृक्षा रोपण रैली

Advertisement

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माननीय कार्यपालक अध्यक्ष ,माननीय न्यायमूर्ति महोदय श्री मनोज तिवारी के निर्देशानुसार वन महोत्सव के दौरान जिला न्यायालय नैनीताल , बाह्य स्थित न्यायालय हल्द्वानी, एवम रामनगर तथा उनके आस पास के क्षेत्र मे जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर से वृक्षारोपण रैली व पौधा रोपण का आयोजन किया गया ।। वृक्षारोपण रैली जिला न्यायालय परिसर से होते हुए कुमाऊं कमिश्नरी पुलिस लाइन तहसील इत्यादि स्थान पर चलाई गई तथा जिला न्यायालय व अन्य स्थानों पर सभी न्यायाधीश ,बार अध्यक्ष, सचिव, विद्वान अधिवक्ता,वन विभाग , द्वारा देवदार, बांज, मोर पंखी, पांगर , पदम, इत्यादि पौधरोपण किया गया।
जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहा गया पौधों का रोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है। वृक्षों को मात्र लगाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है ,अथवा उनका संरक्षण भी बहुत महत्वपूर्ण है, इसी संदेश के साथ सभी उपस्थित को आज के दिवस पर रोपित पौधों की देखभाल का दायित्व भी सौपा गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राहुल गर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश , सिविल जज सीनियर डिविजन हर्ष यादव,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलयानी,सिविल जज श्रीमती तनुजा कश्यप , प्रथम अपर सिविल जज श्रीमती रुचिका गोयल, द्वितीय अपर सिविल जज सुश्री आईशा फरीन,रिटेनर अधिवक्त श्रीमती तारा आर्या , बार अध्यक्ष ओमकर गोस्वामी, बार सचिव श्री संजय सुयाल, पूर्व बार सचिव भानु प्रताप मोनि, पी एल वी यशवंत कुमार,वन विभाग नगर पालिका रेंज वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद चन्द तिवारी, वन दरोगा विमला नगरकोटि, वन आरक्षी राजेश वर्मा, नारायण चन्द, हेमा बिष्ट, समस्त कोर्ट कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement