नैनीताल बस स्टैंड में लगी यात्रियों की भीड़-घंटो यात्रियों को करना पड़ा बसों का इंतज़ार
नैनीताल। पर्यटक सीजन में शहर में यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। जहां एक ओर दिनभर सड़कें जाम हैं।वहीं रोडवेज़ बस स्टैंड में भी यात्रियों की भीड़ लग रही है।बसों की कमी होने के कारण यात्रियों को घंटो तक बस का इंतज़ार करना पड़ रहा है। रविवार को भी नैनीताल बस स्टैंड में यात्रियों की भारी भीड़ नज़र आई।
जिस कारण रोडवेज़ की ओर टिकट काउंटर से टिकट लेने पर ही यात्रियों को बस में बैठने दिया गया।
रोडवेज़ की स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि पर्यटक सीज़न में रोडवेज़ की बसे नैनीताल से हल्दवानी रोज़ाना 76 चक्कर लगा रही हैं।उसके बावजूद भी बसों की कमी हो रही है।साथ ही सड़कों में जाम लगने के कारण बसे देर से स्टेशन में पहुँच रही हैं।जिस कारण यात्रियों को बसों का इंतज़ार करना पड़ रहा है।
Advertisement