सूखाताल क्षेत्र में बंदरों का आतंक, कई लोगों को काटा

नैनीताल। नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। लोगों ने वन विभाग से बंदरों को पिंजड़ा लगाने की मांग की है। बता दें कि नैनीताल में लावारिश कुत्तों के बाद अब बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। प्रतिमाह नगर में बंदर लगभग पांच लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। इन दिनों सूखाताल क्षेत्र में बंदरो ने आतंक मचाया हुआ है। आतंक मचाते बंदर कई लोगों को काट चुके हैं। सूखाताल निवासी विजय लक्ष्मी थापा ने बताया कि बीते दिनों उनको उनकी छत पर बंदरों ने काट लिया। बताया कि बंदर घरों के अंदर से खाने का सामान निकालकर ले जा रहे हैं। साथ ही लोगों को नुकशान पहुँचा रहे हैं। जिससे लोग डरे हुए हैं। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों के आतंक की सूचना प्राप्त हुई है। क्षेत्र में पिंजरा लगाकर बंदरो को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  यू0जी0सी0-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में उत्तराखण्ड पॉलीटिकल साइंस एसोसिएशन (उपसा), भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में (इपसा) द्वारा ‘‘भारतीय परम्परागत चिंतन एवं ज्ञानः राजनीतिक पारिस्थितिकी से सम्भावनाएं’’ दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार शुरू
Ad
Advertisement