अतिक्रमण हटाने के लिए पालिका ने चलाया अभियान

नैनीताल। पर्यटक सीजन में लोगों की भीड़ बढ़ने से शहर के पार्कों में भी पर्यटकों की भीड़ लग जा रही है।
पर्यटक पार्क में ही खाना पीना कर रहे हैं।और गन्दगी फैला रहे हैं।जिसको लेकर शनिवार को पालिका की ओर से अभियान चलाया गया ।और मल्लीताल स्थित पंत पार्क, चिल्ड्रन पार्क और बालमिक पार्क का निरीक्षण किया गया।जिसमें गन्दगी करने वाले लोगों को गन्दगी ना करने के लिए समझाया गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। साथ ही तिब्बत मार्केट में दुकानों की बाहर लगी तिरपालो को भी हटाया गया व अतिक्रमण करने वालों पर चलानी कार्यवाही भी की गई।पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि पालिका की ओर से से अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें अतिक्रमण करने और गन्दगी करने वालों कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवंटित धनराशि को सभी विभाग आगामी फरवरी मांह तक शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें, भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय प्रगति भी हो इस हेतु अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेते हुए कार्यों को समय पर संपादित करें, जनहित के मामलों को देखते हुए बिना किसी प्रकार की देरी किए अधिकारी स्वयं निर्णय लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक समय पर उपलब्ध कराएं, निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कार्यस्थल पर संबंधित विभाग कार्य व योजना का नाम कुल लागत संबंधित शिलापट अवश्य लगाएं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल।
Ad