नैनीताल के समीप भूमियाधार गांव में एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे में लटका मिला।
नैनीताल। नैनीताल के समीप भूमियाधार गांव में एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे में लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंप दिया है। जानकारी के अनुसार भूमियाधार निवासी पवन कुमार (38) अपनी पत्नी व दो बच्चों के घर में रहता था। सोमवार को उसकी पत्नी व बच्चे उसके ससुराल गए हुए थे। देर शाम वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह देर तक दरवाजा न खोलने पर जब अन्य परिजनों ने उसके कमरे में झांका तो वह फंदे में लटका मिला। लोगों ने सूचना के बाद ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अविनाश मौर्य ने बताया कि युवक घर के अंदर नायलॉन की रस्सी के फंदे में लटका था। पूछताछ में लोगों ने बताया कि युवक अक्सर शराब के नशे में अपने परिवार वालों से लड़ाई झगड़ा करता था। युवक चार साल पहले भी ऐसा प्रयास कर चुका था। बताया कि सोमवार की रात भी वह शराब पीकर 10 बजे तक हल्ला कर रहा था। जिसके बाद वह अंदर सो गया। जो देर रात 12 बजे फंदे में लटक गया। जिसका पता सुबह चला। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।