नैनीताल का पर्यटन सीजन कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ा,होटलों में बुकिंंग कैंसिल

सरोवर नगरी का पर्यटन फिर से कोविड की चपेट में आ गया है। 60 फीसद सैलानियों की आमद कम हो चली है। एडवांस बुकिंग कैंसिल होने का सिलसिला पिछले एक पखवाड़े से जारी है।कोविड-19 की पहली और दूसरी दस्तक से बीते वर्ष चौपट हुए पर्यटन सीजन में काफी असर देखने को मिला ।लेकिन अब कोविड की तीसरी दस्तक से इस बार का पर्यटन भी कोरोना कहर की भेंट चढ़ गया है। होटल प्रबंधन की ओर से लगभग 60 फीसदी स्टाफ को घर भेज दिया गया है। इस वीकेंड पर होटलों में अधिकांश कमरे खाली रहे और रेस्टोरेंट में भीड़भाड़ नदारद रही। पर्यटन स्थल भी वीरान नजर आने लगे हैं। इससे पर्यटन कारोबारी बेहद निराश हैं। पर्यटकों के घटने से व्यवसाय 75 फीसद कम हो गया है। शहर के पर्यटन स्थलों में काफी सन्नाटा पसरा हिमालय दर्शन बॉटनिकल गार्डन ,स्नो व्यू ,मॉल रोड, पंत पार्क, तिब्बती मार्केट इन सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और कारोबारी निराश होकर बैठे पड़े हैं वही छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों का कहना है कि कोविड की तीसरी लहर से कारोबार बुरी तरह से प्रभावित होने लगा है। अब वह दुआ कर रहे हैं कि लाकडाउन न लगे। यदि लाकडाउन लग गया तो सभी लोगों को बड़ी मुसीबत देनी पड़ेग

Advertisement
Ad Ad
Advertisement