देशभर की नैनीताल बैंक की शाखाएं 15 जून को हड़ताल पर

नैनीताल l लंबे समय से चले आ रहे बैंक के विनिवेश के विरोध में नैनीताल बैंक कर्मचारियों के सुर लोकसभा चुनावों के परिणामों के आने के बाद एक बार फिर तेज़ हो गए है। जिसके चलते दिनाँक 12 जून 2024 में हुई बॉब प्रबंधन से साथ अधिकारी यूनियन के वार्ता एक बार फिर विफल रही और इसके परिणामस्वरूप इस माह की 15 तारिख को सभी अधिकारीगण नैनीताल बैंक आफीसर्स असोसिएशन के झंडे तले एक दिवसीय भारत भर की समस्त शाखाओ-ऑफिसों में हड़ताल पर रहेंगे। यूनियन अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि लंबे समय से बॉब प्रबंधन कर्मचारियों के भविष्य को ताक पर रखते हुए नैनीताल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर आमादा है। अफसर एसोसिएशन द्वारा बार बार चेतावनी देने के बावजूद और कई बैठकों के दौर के बाद भी इस मुद्दे पर कोई सहमति नही बन पाई है। 15 जून की हड़ताल के संदर्भ में बात करते हुए, अफसर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शाखाओ में किसी भी तरह का कोई काम नही होगा और ग्राहक सेवाएं बाधित रहेंगी। हड़ताल के आव्हान पर नैनीताल बैंक कर्मचारी असोसिएशन की ओर से भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत अनोखा पौधारोपण आंदोलन आज 216 वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement