परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आई 5 वर्षीय बच्ची के सिर पर गिरा लोहे का उपकरण प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल भेजा हायर सेंटर

नैनीताल। नववर्ष में अपने माता पिता के साथ नैनीताल घूमने आई एक बच्ची दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिसको उपचार के लिए तत्काल बीडी पांडे अस्पताल लाया गया बच्ची की गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी 5 वर्षीय अमायरा अपने माता पिता के साथ नव वर्ष मनाने नैनीताल आई थी। अपने माता पिता के साथ रोप वे से गुजर रही थी कि तभी अचानक से रोप वे के कर्मचारी के हाथ से ट्रॉली का एक लोहे का उपकरण छूट गया और बच्ची के सिर पर जा गिरा। जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई , आनन फानन में वहां मौजूद स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा तत्काल उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंचीधाम में आने वाले श्रद्धांलुओं एवं पर्यटकों को हैली सेवा उपलब्ध कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपेड का निर्माण किए जाने हेतु प्रशासन की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया

अस्पताल में तैनात डॉ. हिमानी पलड़िया ने बताया कि लोहे का उपकरण गिरने से बच्ची के सिर में गम्भीर चोट आई है प्राथमिक उपचार देने के बाद तत्काल हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

Advertisement