माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल द्वारा एक पत्र ज़िला अधिकारी वंदना सिंह को दिया

Press Release :

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल द्वारा एक पत्र ज़िलाधिकारी वंदना सिंह को दिया गया l जिसकी प्रतिलिपि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्रीमान राहुल आनंद जी को भी प्रेषित करी गई। ज़िला अधिकारी से विनम्र आग्रह किया गया है की पर्यटक और पर्यटन व्यवसाय तथा व्यापारिक हित के मद्देनज़र उनके द्वारा डीएसए पार्किंग की जगह में लगभग पचास गाड़ियों की पार्किंग सुविधा को कम या हटा कर बॉक्सिंग रिंग पार्किंग क्षेत्र की धूल धाल और गाड़ियों की आवाजाही और उससे उत्पन्न पोल्युशन के बीच बनाये जाने का जो निर्णय है उस पर पुनर्विचार कर यहाँ ना बना कर नीचे दिये सुझाव को एक बार समझ ज़िला अधिकारी महोदया उचित निर्णय और इसमें बदलाव कर अनुगृहीत करने की कृपा करें। यह भी कहा गया कि यह बॉक्सिंग रिंग या तो बास्केट बॉल कोर्ट के समीप ख़ाली जगह पर बनाया जा सकता है। अन्यथा हालाँकि इस पर पैसा बीते दिनों में लगा है लेकिन अगर क्लाइम्बिंग वाल को हटवा कर उसके स्थान पर बनवाया जाए तो यह वाल जो वाक़ई में बेहद भद्दी लगने के साथ बेहद खूबसूरत ताल के नज़ारे के लिए भी अवरोध करती है उससे निज़ाद मिलने के साथ यहाँ बॉक्सिंग रिंग भी लग जाएगा। क्लाइम्बिंग वाल को बारा पत्थर कहाँ की रॉक क्लाइम्बिंग काफ़ी समय से होती है वहाँ उचित स्थान पर स्थानांतरण हो जाये तो यह हर प्रकार से सभी मुद्दों का निवारण होगा। साथ ही नैनीताल में बेहद कम पार्किंग होने के साथ ही पचास गाड़ियों की और पार्किंग कम हो जाये उससे भी बचा जा सकता है।ज़िला अधिकारी से पत्र के माध्यम से कहा गया कि वे नैनीताल के बेहद गिरते व्यावसायिक परिस्थितियों से भली भातीं ज्ञात है और माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल को पूरी उम्मीद है आप इस संबंध में एक सकारात्मक विचार कर एक पूर्ण रूप से सार्थक होने वाला उचित फ़ैसला लेंगी।पार्किंग को बड़ाने की जगह कम ना करें इनही उम्मीदों के साथ माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा यह आग्रह किया गया है। उम्मीद है इस पर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 19 जनवरी से शुरू होंगे, बाबा की मूर्ति होगी स्थापित, राजस्थान से बाबा की मूर्ति पहुंची मंदिर, तैयारियां जोरों पर

मंडल

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement