लो वोल्टेज से लोग परेशान बिजली उपकरण किसी काम के नहीं
नैनीताल। शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या विकराल रूप लेती जा रही। जहां एक ओर उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, वहीं विभाग भी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। स्थिति यह है कि ऊर्जा निगम की ओर से आपूर्ति तो की जा रही, लेकिन उसका पूरा लाभ उन्हें नहीं मिल रहा।लगभग 15 दिनों से बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटर चल पाती है।और ना ही पंखा गर्मी से राहत दे पा रहा।ग्रामीणों को मोबाइल तक चार्ज करने में दिक्कत हो रही। इससे उपभोक्ताओं परेशान हैं। क्षेत्र के ज्योली, कौसानी समेत कई गॉंवो में लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। ज्योली निवासी हरीश पांडे का कहना है कि लो वोल्टेज से प्रधानमंत्री की ओर से से दी गई कुट्टी काटने की मशीन तक नहीं चलती है। इससे जानवरों को चारा देने में भी दिक़्क़त आ रही है। भुवन पांडे ने बताया कि गर्मी के मौसम में पंखे की ज़रूरत होती है लेकिन पंखा हिल तक नहीं रहा है। मदन पांडे ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी है। ललित मोहन ने कहा कि बिजली रहती है लेकिन वोल्टेज इतनी कम आती है कि मोबाइल तक चार्ज करना मुश्किल होता है।यह समस्या लगभग 15 दिनों से बनी हुई है। प्रकाश पांडे ने कहा कि बिजली की लाइनें पेड़ों के बीच से होकर गुजर रही हैं विभाग की ओर से लाइनों की देख-रेख तक नहीं की जा रही है। बिजली की बढ़ी मांग l एसडीओ प्रियंक पांडे ने कहा कि अधिक गर्मी पडऩे पर बिजली का उपयोग बढ़ गया है। जिससे बिजली की मॉंग भी बढ़ रही है।जिसके कारण लो वोल्टेज आ रही है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।