डॉक्टर लीलाधर भट्ट स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जारी

नैनीताल l राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट के खेल मैदान में डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉक्टर लीलाधर भट्ट मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज छठे दिन भी जारी रहा ‌।आज दो मैच खेले गए। पहले मैच में ग्राम सभा हाट व यूके 11 के बीच मैच खेला गया जिसमें मैच प्रारंभ होने से पहले उत्तराखंड राज्य में अपने तरह के पहले कार्यक्रम के तहत डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। साथ ही रवींद्रनाथ टैगोर परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व मुख्य अतिथि के साथ पौधारोपण किया।
वहीं दूसरे मैच में गरखा एकादश और रानीखेत एकादश के बीच मैच खेला गया इस मैच में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शपथ दिलाई व पौधारोपण किया गया ।
ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि वह प्रत्येक दिन जहां खिलाड़ियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ेंगे वहीं रविंद्र नाथ टैगोर परिसर में पौधारोपण करेंगे गुरु रानी ने कहा कि राज्य में इस तरह के कार्यक्रम कहीं नहीं होते हैं यह कार्यक्रम छात्रों में खेल के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेम पैदा करना है ।और इस कार्यक्रम की सभी लोग सराहना भी कर रहे हैं।
कार्यक्रम में शेखर कफलिया, नवीन कफ़लिया अशोक खडायत लवी कफलिया, सौरव शाह, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह, मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय अवस्थी शिक्षक धीरज खड़ायत, राना साह, दान सिंह कन्याल, नरेंद्र थापा अशोक चंद ,मुकेश कन्याल, योगेश कन्याल, सहित क्रिकेट संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पहले मैच में हाट की टीम विजय रही। वहीं दूसरे मैच में गरखा की टीम विजई रही।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement