हर वर्ष की तरह सृष्टि पुजारी ने जन्मदिन पर इस वर्ष भी किया पौधारोपण

नैनीताल l नन्ही सृष्टि ने हर साल की तरह इस साल भी पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम व लोगो मे जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया। नगर पालिका परिषद नैनीताल के निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी की बिटिया सृष्टि पुजारी सनवाल पब्लिक स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा है और हर वर्ष अपने जन्मदिन पर अपने परिवार जनो के साथ अपने उम्र के सालों की संख्या के हिसाब से वृक्ष लगाती हैं, इस साल वो 10 साल की हो चुकी हैं और उतने ही वृक्ष अर्थात 10 पेड़ उनके द्वारा हनुमानगढ़ क्षेत्र में लगाए गए हैं।राहुल पुजारी के अनुसार बच्चो को पर्यावरण के प्रति जोड़े रखने व इस सुंदर नगर को हरा भरा बनाये रखने के लिए वो बिटिया के जन्मदिन पर हर साल बिटिया के हाथो से वृक्षारोपड़ कराते है, सृष्टि पुजारी ने बताया की वे अपने परिवारजनों के साथ अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाती है जिसमे उन्हे बहुत ही आनंद मिलता है। वृक्षारोपण के कार्यकर्म मे सृष्टि पुजारी के अलावा उनके पिता राहुल पुजारी, माता सरिता पुजारी, व उनका 5 वर्ष का छोटा भाई विपलव पुजारी,भावेश, अराधियां,विकास कठेरिया आदि उपस्थित रहे।

Advertisement