नशा उन्मूलन के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के मार्गदर्शन में प्रविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर रावत द्वारा 10 जुलाई 2024 को श्री गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज, कालिदास रोड, देहरादून मे ट्रांसजेंडर के अधिकार एवं बढ़ते हुए नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को सर्वप्रथम ट्रांसजेंडर के कानूनी अधिकार एवं उनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात उत्तराखंड में बढ़ते हुए नशे को देखते हुए छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव तथा इससे निदान आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
अंत में नशा मुक्ति अभियान के तहत शिविर में उत्तराखंड के गायक जुबिन नौटियाल का नशे के विरुद्ध संदेश का वीडियो प्रदर्शित किया गया । जिसमे बच्चों को वीडियो के माध्यम से नौटियाल नशे के दुष्प्रभाव एवं इससे बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं।