डीएसबी परिसर मैं व्याख्यान का आयोजन किया गया

नैनीताल l रसायन विज्ञान विभाग, डी.एस.बी. परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा शनिवार को प्रो. चित्रा पांडे (विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग) द्वारा आयोजित “पशुओं के स्वास्थ्य, बीमारियों और उपचार संबंधी दवाइयाँ में होने वाले नवाचार” पर एक व्याख्यान का आयोजन किया. जिसके व्याख्याता वैज्ञानिक डॉ. ललित गोस्वामी, बोरेंगर इंगेलहम हेल्थ, अमेरिका रहे. डॉ. गोस्वामी कुमाऊँ यूनिवर्सिटी के ही भूतपूर्व छात्र रहे हैं, उन्होंने डी.एस.बी. कैंपस से ही बी. एस. सी., एम. एस. सी. और शोध कार्य किया है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि क्यों पशुओं का अच्छा स्वास्थ हमारे लिए जरूरी है, हमारे शोध कार्यों में दवाइयों के परीक्षण के लिए भी हम जानवरों पर निर्भर हैं.
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी विभागाध्यक्ष प्रो. गीता तिवारी व स्वागत और परिचय डॉ. महेश चंद्र आर्या द्वारा किया गया. व्याख्यान के बाद डॉ. गोस्वामी ने छात्रों से सीधा वार्तालाप किया. कुमाऊँ यूनिवर्सिटी से पढ़े छात्र को सुनना और उनके अनुभवों से प्रेरित हो अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सोच रखना, छात्र-छात्राओं में उत्साह भर गया.
कार्यक्रम में डॉ. सुहैल जावेद, डॉ. मनोज धौनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरिश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. आकांक्षा रानी और डॉ. भावना पंत सहित रसायन विभाग के शोधार्थियों, एम. एस. सी. और बी. एस. सी. के विद्यार्थियों की सक्रिय उपस्थिति रही.

Advertisement