लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल मनाएगा 20 व 21 जुलाई को हरेला महोत्सव, 7 जुलाई से हरेला बुवाई से होगी शुरुआत

Advertisement

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया इस बार क्लब द्वारा 20 व 21 जुलाई को सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल में विगत वर्ष की भांति इस बार भी हरेला महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, 7 जुलाई को होटल पवेलियन में हरला बुवाई से इसकी शुरुआत की जाएगी। हरियाली दिवस के रूप में 14 जुलाई को गेठिया में वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा ।कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रगति जैन को संयोजक बनाया गया है। दीपा पांडे ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक दलों के रूप में अल्मोड़ा, देहरादून, चमोली, तथा पंजाब, राजस्थान की टीम में आमंत्रित की गई है साथ ही स्थानीय महिलाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा 20 जुलाई को शोभायात्रा निकाली जाएगी, कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमा भट्ट ,मीनू बुधलाकोटी , जीवंती भट्ट, सीमा सेठ ,कंचन जोशी, रमा भट्ट,कविता त्रिपाठी, विनीता पांडे, दीपिका बिनवाल, प्रेमाधिकारी मीनाक्षी कीर्ति ,कविता गंगोला, तनु सिंह,जया वर्मा, पल्लवी गहतोड़ी, मधुमिता, रमा तिवारी, रेखा पंत, विनीता रावत, सरिता त्रिपाठी, खष्टी बिष्ट, तुसी साह, लीला राज आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement