तीज महोत्सव को लेकर लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक हुई

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में 2 अगस्त को भव्य रूप से तीज महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है कार्यक्रम की सफलता के लिए रानी शाह को संयोजक एवं विनीता पांडे को सहसंयोजक बनाया गया है अध्यक्ष आभा शाह ने बताया की तीज महोत्सव रंगीलो सावन आयो रे की थीम पर आयोजित किया जाएगा महोत्सव में तीज क्वीन का चयन करने के साथ फर्स्ट रनर अप सेकंड रनर अप सहित बेस्ट ड्रेस बेस्ट ज्वैलरी बेस्ट कैटवॉक बेस्ट डांसर बेस्ट सोलह सिंगार सहित कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए है कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा पहले राउंड कैटवॉक दूसरा नृत्य एवं तीसरा क्विज इसके बाद प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मिनट का समय दिया जाएगा अभी तक 50 से अधिक प्रतिभागी अपनी एंट्री कर चुके हैं कार्यक्रम की तैयारी में सचिव कविता त्रिपाठी हेमा भट्ट मंजू बिष्ट गीता शाह रमा भट्ट रमा तिवारी सीमा सेठ प्रगति जैन दीपा पांडे लीला राज ज या वर्मा दीपिका बिनवाल प्रेमा अधिकारी कंचन जोशी संगीता श्रीवास्तव मधुमिता मीनाक्षी कीर्ति ज्योति दोदियाल मीनू बुधला कोठी अमिता शाह मधुमिता तुसी शाह रेखा जोशी आदि सदस्य उपस्थित थी
