कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल द्वारा HDFC बैंक इंटर्नशिप हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित

नैनीताल l कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत की दूरदर्शी सोच और मार्गदर्शन में, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा एचसीएफडी बैंक में इंटर्नशिप के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का सफल आयोजन किया गया। यह पहल विद्यार्थियों के लिए उद्योग से जुड़ाव और करियर अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। कार्यक्रम में प्रारम्भ में 122 छात्रों द्वारा अधिग्रहण किया गया था। इस कार्यक्रम में 52 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार जैसे चरण शामिल थे। प्रारंभिक मूल्यांकन के आधार पर 26 से अधिक विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. दिव्या जोशी एवं डॉ. किरण तिवारी ने किया। विश्वविद्यालय की ओर से श्री पंकज, श्री राजेश और श्री सचिन ने विशेष सहयोग प्रदान किया। एचडीएफसी बैंक की ओर से कुमाऊँ क्षेत्र के क्लस्टर हेड श्री राजीव तथा श्री सचिन नेगी ने चयन प्रक्रिया को सम्पन्न किया और विद्यार्थियों से संवाद किया।
————————-

यह भी पढ़ें 👉  आनंदशाला शिविर में 16वें दिन बच्चों को बेकार पड़ीं वस्तुओं के प्रयोग की जानकारी दी गई.

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement