संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 348 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 348 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।। आज डोल आश्रम से आए बाबा जाप सिंह, हार्दिक द्विवेदी, शिव मनु, वीरेंद्र रावत, ने हिंगला देवी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। वहीं दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में गुरना देवी मंदिर परिसर में गुरना वाटिका में पौधों की देखरेख के साथ-साथ पौधारोपण किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति का हजारों की नकदी और दस्तावेजों से भरा खोया हुआ बैग (झोला) ढूंढकर वापस लौटाया, बुजुर्ग ने जताया आभार, स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement