संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 352 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 352 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण से जोड़ने के तहत स्लोगन ।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत आज उनके नेतृत्व में पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया ।उन्होंने कहा कि पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यूसीसी एंव आपदा के सम्बन्ध में गूगल मीट के माध्यम से अधिकारीयों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्षाकाल में भूस्खलन एवं आपदा से बचाव हेतु हर समय तैयार रहना होगा। आपदा से पूर्व अभी भी जो कार्य होने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement