पंचायत चुनाव को लेकर मतदान स्थलों का निरीक्षण

नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मद्देनज़र पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल एवं कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में विभिन्न मतदान स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता एवं संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने ज़िला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए।

Advertisement