उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में प्रतिभाग,विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज विकास खंड कार्यालय हल्द्वानी से विधिवत उद्घाटन किया गया
नैनीताल l विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसे योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।इसी कड़ी में बैंक के हल्द्वानी स्थिति क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भी इस संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा ने यात्रा में शामिल बैंक की टीम को यह निर्देश दिए गए कि जन जन तक बैंक एवं सरकार की सामाजिक एवं रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देते हुए इनमें पूर्णता प्राप्ति तक आंदोलन रूप में इसे स्वीकार करें। इस टीम में शाखा तल्ली बमौरी के प्रबंधक दीपक पांड़े, तथा वित्तीय जागरूकता सलाहकर बी डी नैनवाल शामिल रहे। अग्रणी बैंक प्रबंधक के आर आर्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गौरतलब है कि आजादी के अमृतकाल की 2047 में पूर्णता पर जब देश आजादी के सौ साल पूर्ण करेगा तब देश विकसित भारत के स्वरूप में आधुनिकता के साथ वशुधैव कुटम्बकम की भावना के साथ विश्व का नेतृत्व करेगा। इस हेतु प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लोगों को भी विकास की मुख्य धारा में शामिल करना आवश्यक होगा। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा अपने कुल वितरित ऋणों का पिचहत्तर प्रतिशत से भी अधिक ऋण वितरण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में महती भूमिका निभाई जा रही है। कार्यक्रम के उद्घाटन में मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, नैनीताल विधायक माननीया सरिता आर्य, सहित अनेक गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।