आर्य समाज कबीर बस्ती में स्वतंत्रता दिवस सम्पन्न,

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में मुख्यालय आर्य समाज कबीर बस्ती पुरानी सब्ज़ी मंडी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य महेन्द्र भाई ने “राष्ट्र रक्षा यज्ञ” के साथ हुआ. उन्होंने कहा कि यज्ञ की अग्नि सदैव उपर की और जाती है जो जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देती है l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानन्द से प्रेरणा लेकर अनेको नौजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े और कॉंग्रेस के इतिहास कार डॉ. सीता जी रामया ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में जैलो में बन्द
80 प्रतिशत आर्य समाजी थे I आज सभी को राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना है और राष्ट्र विरोधी ताकतों को बेनकाब करना है l जातिवाद प्रांत बाद से ऊपर उठ कर राष्ट्र को मजबूत बनाना है क्योंकि राष्ट्र रहेगा तो सब सुरक्षित रहेगे इस अवसर सुनील खुराना, राम चन्द्र सिंह ,हरीश कुमार, अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे l
