ज्योलीकोट क्षेत्र में एक और गुलदार पिजड़े में कैद

नैनीताल। शहर के समीपवर्ती ज्योलीकोट क्षेत्र में गुलदार का आतंक बदने लगा आए दिन वन विभाग के पिजड़े में गुलदार कैद हो रहे हैं। जिस से क्षेत्र में भय बना हुआ है । पिछले साल इसी क्षेत्र से गुलदारो को पकड़ जा चुका है। जानकारी के मुताबिक बीती 16 नवंबर को चोपड़ा ग्राम सभा के दागढ़ तोक में पांच वर्षीय बच्ची पर गुलदार ने हमला बोल दिया था। स्वजनों के हो-हल्ला करने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया। स्वजन बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, मगर वहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग की। लोगों के विरोध को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजड़े लगाने के साथ ही दो शिकारी तैनात कर दिए। कुछ ही दिनों बाद बच्ची पर हमला करने वाला गुलदार पकड़ा गया। मगर गुलदारो के पिजड़े में फंसने का सिलसिला यहीं नहीं थमा। क्षेत्र में एक के बाद एक गुलदार पिजड़े में कैद हो रहे हैं।वही शनिवार सुबह ज्योलीकोट मटियाली क्षेत्र में एक और गुलदार पिजड़े में कैद हुआ है। जिसे रेस्क्यू सेंटर भिजवाया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement