फ्लायर का विमोचन कर लोकार्पण किया

नैनीताल l वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर में आज फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज तथा पूर्व निदेशक एच एफ आर ई डॉ एस एस सामंत , विभागाध्यक्ष वनस्पति पंत नगर विश्वविद्यालय डॉ प्रीति चतुर्वेदी तथा निदेशक मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स सौरभ जोशी तथा विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने तीन पौधों से संबंधित तथा आई ई आर पी पर्यावरण संस्थान कटरमल द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जारी फ्लायर का विमोचन कर लोकार्पण किया। हिमालयन एल्म अलमास वालीचीसना , स्वीट ऑलिव उस्मानथेस फ्रेगरेंस , हिमालयन स्ट्राबेरी करनेस कैपिटेट ये वो प्रजातियां है जो आई यू सी एन के अंतर्गत कैटेगरी में आती है ।प्रस्तुत फ्लायर में इनका परिचय ,वर्गीकरण ,बोटेनिकल डिस्क्रिप्शन , फाइटो केमिस्ट्री,, डिस्ट्रीब्यूशन , एथेनॉबोटनी के साथ संरक्षण के तरीके बताए गये है तथा अपील की है कि इन पौधों का संरक्षित किया जाय। आई ई आर पी इंटीग्रेटेड रिकॉर्वलूपमेंट रिसर्च प्रोग्राम जी बी पी एन आई इ के तहत प्रॉफ ललित तिवारी ,देवनावीं पांडे , प्रॉफ गीता तिवारी ,आनंद कुमार ,दिशा उप्रेती ,वसुंधरा ,विशाल बिष्ट ,शिखा पांडे द्वारा इससे तैयार किया गया है ।इस अवसर पर डॉ सामंत ने कहा के इन पौधों में मेडिसिनल प्रॉपर्टीज , फ़ॉडर, फ्यूल ,शेल्टर तथा टिंबर एवं क्राफ्ट के गुण पाए जाते है । डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि इन पौधों का संरक्षण जरूरी है ।निदेशक सौरव जोशी नए कहा कि ये फ्लायर आम इंसान को भी इन पौधों की महत्पूर्ण जानकारी देती है जिससे हर विद्यार्थी इससे लाभान्वित तथा प्रकृति संरक्षण में योगदान कर सकता है । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने आई ई आर पी सहित सभी का धन्यवाद किया ।