मानसून को देखते हुए ऊर्जा निगम की तैयारी शुरू

नैनीताल। मानसून के समय शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की समस्या देखने को मिलती है।
कई बार लाइनें लिक होने के कारण जन हानि भी हो जाती है। मानसून के समय किसी प्रकार की हानि ना हो इसलिए ऊर्जा निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ने सभी उपखंड अधिकारीयो को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने क्षेत्रों में जाकर बिजली की लाइनों और पोलो की जॉंच करे।जिन जगहों में लाइनें ख़राब हैं उन्हें सही किया जाए।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि सभी उपखंड अधिकारीयो को बिजली की लाइनों की जॉंच करने के आदेश दिए गए हैं।अगर किसी क्षेत्र में बिजली करंट लीक होने से जन हानि या पशु हानि होगी तो उपखण्ड अधिकारी ज़िम्मेदारी रहेंगे।

Advertisement