मानसून को देखते हुए ऊर्जा निगम की तैयारी शुरू
नैनीताल। मानसून को देखते हुए ऊर्जा निगम की तैयारी शुरू हो गई है। अधिक बारिश के दौरान करंट से किसी प्रकार की हानि ना हो इसलिए शनिवार को ऊर्जा निगम की टीम ने नैनीताल मॉल रोड के आस पास और भीमताल बाजार में लीकेज करंट की जॉंच की। टीम ने ट्रांसफार्मर, पोल आदि में विभिन्न उपकरणों के माध्यम से लीकेज करंट की जांच की।जिसमें किसी प्रकार का लीकेज करंट और कमियां देखने को नहीं मिली। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि बरसात के दौरान बिजली लाइनों में लीकेज करंट कीं जॉंच जारी रहेगी।
Advertisement
Advertisement