आर्ट ऑफ़ लिविंग की हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह द्वारा श्रावण मास के इस पवित्र महिने में हर वर्ष की भाती एक भव्य रुद्र पूजा का आयोजन शहर के नैना मंदिर के समीप स्थित गोवर्धन कीर्तन हॉल में किया गया।


नैनीताल l आर्ट ऑफ़ लिविंग की हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह द्वारा श्रावण मास के इस पवित्र महिने में हर वर्ष की भाती एक भव्य रुद्र पूजा का आयोजन शहर के नैना मंदिर के समीप स्थित गोवर्धन कीर्तन हॉल में किया गया।
पूजन को करवाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान से स्वामी मुक्तानंद जी ब्रह्मचारी पंडितजी विद्यारत्नजी ,पंडित अर्जुन जी उपस्थित रहे।।पूजन के साथ ही सत्संग का भी आयोजन किया गया जिसमे सुमित मर्तोलिया , जी द्वारा कई सुंदर प्रतुति दी गई।सभी उपस्थित लोगो ने सत्संग का आनंद लिया। पूजा के सफल आयोजन के लिए संस्था की सभी सदस्याओं रेशमा टंडन ,,सुनीता वर्मा ,प्रेमलता, संगीता शाह , सिम्मी अरोरा,कविता गंगोला, मंजू नेगी ,सोनी अरोरा, पूजा शाही,ज्योति मेहरा मंजू बिष्ट ,, पूजा मल्होत्रा, नेहा डालाकोटी किरण टंडन ,बीना शर्मा कविता जोशी, शिखा शाह, वंदना सिंह,कविता सनवाल,रीना सामंत,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट मंजू सनवाल , बिमला काफल्टया संध्या तिवारी, सोमा शाह जी, का विशेष योगदान रहा।
पूजा के सफल आयोजन में पवन टंडन दलवीर सिंह ,सुधीर वर्मा ,रमनजीत, दीपक गुप्ता, रितिक टण्डन का विषेश योगदान रहा ।
पूजन में शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवी संस्थाओं प्रमुखों को आमंत्रित किया गया ।सभी ने इस पवित्र पूजा का लाभ उठाकर सत्संग का आनंद लिया। एवम् प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगर पालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Advertisement
Ad
Advertisement