कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक आत्म-नियमन (emotional self-regulation), समग्र स्वास्थ्य पर दी जानकारी

नैनीताल l प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान PM–USHA (MERU) की पहल के अंतर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में “युवाओं के लिए समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन आज दिनांक 22.11.2025 को हुआ।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ. दीपक पांडे, डॉ. युवराज पंत और प्रो. सरिता श्रीवास्तव रहे। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ. दीपक पांडे (पीडियाट्रिशियन, एमबीबीएस, एमडी, कोर टीम सदस्य संकल्प संपूर्ण स्वास्थ्य राष्ट्रीय कार्यक्रम आईएपी जामनगर गुजरात) ने छात्र-छात्राओं के साथ इंटरैक्टिव सेशन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को तनाव प्रबंधन, भावनात्मक आत्म-नियमन, स्व-देखभाल, समग्र स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए माइंडफुलनेस के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी और व्यावहारिक सुझाव भी दिए।
कार्यशाला की अध्यक्ष प्रो. नीता बोरा शर्मा, निदेशक, नोडल अधिकारी प्रो. सुचि बिष्ट, कार्यशाला संयोजक प्रो. लता पांडे, कार्यशाला सह-संयोजक प्रो. छवि आर्या रहीं। कार्यशाला का सफल संचालन और आयोजन सह-संयोजक प्रो. छवि आर्या, आयोजन सचिव प्रो.अमित जोशी, तथा सदस्यों प्रो. महेंद्र राणा और प्रो. अर्चना नेगी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला में डी. एस. बी. परिसर के शिक्षकगण (कॉमर्स फैकल्टी, साइंस फैकल्टी, आर्ट्स फैकल्टी, लॉ फैकल्टी, बी एड फैकल्टी), शिक्षणोत्तर कर्मचारी, शोधार्थी और छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंत में कार्यशाला संयोजक प्रो. लता पांडे और कार्यशाला सह-संयोजक प्रो. छवि आर्या ने कार्यशाला में उपस्थित वक्ताओं, आयोजकों, और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।










