जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदान केंद्र तक लाने तथा मतदान के पश्चात पुनः सुरक्षित घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है

हल्द्वानी l जिला निर्वाचन अधिकारी, नैनीताल के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अवसर पर जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदान केंद्र तक लाने तथा मतदान के पश्चात पुनः सुरक्षित घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड में सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु कार्य करेंगे। नियुक्त सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती। उन्होंने कहा कि विकास खंड हल्द्वानी में राहुल चंद्र आर्य एवं संजय सिंह बिष्ट, विकास खंड कोटाबाग में पूजा भट्ट, एवं योगेश कुमार पांडे एवं विकास खंड भीमताल में रवि , एवं दिनेश सिंह बिष्ट तथा विकास खंड रामनगर में मंजुल राणा एवं जसविंदर सिंह तैनात किये गए हैं।
इसके अतिरिक्त सहायक स्टाफ की भी तैनाती की गई है, जो इन अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर दिव्याग मतदाताओं को निर्बाध एवं सुरक्षित मतदान सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, नैनीताल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु पूर्ण संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य सुनिश्चित करें, ताकि वे भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी कर सकें।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बृद्ध केदार मंदिर संस्कृति अंक आलेख -बृजमोहन जोशी। उत्तराखंड में अनादिकाल से ऋषि-मुनि,योगी, संन्यासी, परि व्राजक, तीर्थयात्री और पर्यटक परिभ्रमण करते चले आ रहे हैं।
Ad
Advertisement