परिवहन विभाग की नैनीताल में शटल बस सेवा ठप्प नैनीताल के आसपास के ग्रामीण वेहाल नही सुनते अधिकारी, मंत्री व नेता

नैनीताल परिवहन विभाग की शटल सेवा न मिलने से यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से शटल सेवा बंद है जिसे यात्री दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में परिवहन विभाग द्वारा नगर के आस-पास के क्षेत्रों भवाली, नौकुचियाताल, भीमताल, मुक्तेस्वर, वल्दियाखान, ज्योलीकोट, जंगलियगाव आदि स्थानों के लिए शटल सेवा चलाई जाती थी, लेकिन पिछले कई माह से भवाली की बसें कम कर दी गई और अन्य स्थान की शटल सेवा बंद हो गई है जिसे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। भवाली मोटर मार्ग पर पाईन्स, भूमियाधार, जोखिया के अलावा ज्योलिकोट व वल्दियाखान, पटवाडॉगर से नैनीताल आने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि भवाली से नैनीताल को आने वालों बस शटल सेवा प्रायः वन्द होने और प्राइवेट टैक्सी सेवा के भवाली से पैक आने पर भवाली-नैनीताल मोटर मार्ग पर रहने बाले यात्री परेशान होते है, विशेष रूप से पाईन्स के यात्री जहां आईटीआई और अम्बेडकर छात्रावास के विद्यार्थी और पूल्ड हाउस व हाईकोर्ट कॉलोनी के निवासी रहते है, एवं पाइंस स्थित स्वर्ग धाम में अंतिम यात्रा में आने वाले नैनीताल के निवासी वाहनों के लिए परेशान होते है, यही हाल हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग का है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों से इन मार्गों पर नियमित रूप से शटल सेवा चलाने की माँग की है। उन्होंने इन जगहों पर यात्रियों के लिए प्रतीछालय बनाने की भी माँग की है ताकी यात्रियों को बरसात के दौरान इसमें बैठने की जगह मिल सके।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement