नैनीताल में सोमवार को हाईकोर्ट सभागार में हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता एनएस पुंडीर की पुस्तक का विमोचन हुआ

Advertisement

नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता एन एस पुंडीर द्वारा लिखी पुस्तक” यू पी एन्ड उत्तराखण्ड सर्विस मैनवुअल” का सोमवार को हाईकोर्ट बार सभागार में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी ने विमोचन किया । इस अवसर पर मुख्य न्यायधीश ने उम्मीद जताई कि अधिवक्ता एन एस पुंडीर द्वारा लिखी यह पुस्तक अधिवक्ताओं,वादकारियों व न्यायधीशों के लिये उपयोगी होगी।
इससे पूर्व एन एस पुंडीर ने पुस्तक के लिये पहुंचे न्यायधीशों व अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुए बताया कि इस पुस्तक में उ०प्र० से लेकर उत्तराखण्ड के समस्त विभागों के अभी तक के सभी अधिनियम (एक्ट), नियमावली (रूल्स) व रेगुलेशन समाहित होंगे। पुस्तक का पहला वाल्यूम प्रकाशित हो चुका है और बाकी प्रकाशित होने के क्रम में हैं। साथ ही पुस्तक में उ०प्र० व उत्तराखण्ड के एक्ट, रूल्स व रेगुलेशन के अलावा उत्तराखण्ड के संशोधित एक्ट व रूल्स-रेगुलेशन भी शामिल होंगे। पुस्तक का प्रकाशन 15 वॉल्यूम में किया जाएगा। पुस्तक का प्राक्कथन मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी की ओर से लिखा गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा,न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी,न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे, रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, उपाध्यक्ष मोहिंदर बिष्ट,उप सचिव प्रेस नवीन बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी,पूर्व अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून,उप महाधिवक्ता विनोद नौटियाल, तेज सिंह बिष्ट बीबी शर्मा डॉ महेंद्र सिंह पाल एमके रे तेज सिंह बिष्ट विनोद नौटियाल मोहिंदर बिष्ट पंकज कपिल गौरव पांडे सुमित बजाज सैयद काशिफ जाफरी भूपेंद्र रावत गीता परिहार लता नेग अक्षय लटवाल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन जयवर्धन कांडपाल ने किया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement