सीआईएससीई उत्तराखंड रिजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में अधिराज चौधरी ने जीता स्वर्ण पदकस्वर्ण पदक जीतकर अधिराज चौधरी का नेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन

देहरादून। सीआईएससीई उत्तराखंड रिजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में उत्तराखंड के उदीयमान, द हैरिटेज स्कूल के होनहार और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अधिराज चौधरी ने अपने शानदार खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंदी सेंट जार्ज कॉलेज मसूरी के खिलाड़ी को पछाड़ते हुए एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर राज्य के साथ साथ अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है और इस जीत के स्वर्ण पदक के साथ ही अधिराज चौधरी का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है।
यहां श्री राम सेंटेनियल स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही सीआईएससीई उत्तराखंड रिजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 के अंतर्गत द हैरिटेज स्कूल के आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र अधिराज चौधरी ने फाइनल मैच के शुरूआती दौर से ही विपक्षी सेंट जार्ज कॉलेज के खिलाड़ी पर हावी होते हुए अंक जुटाने शुरू किये और लगातार मैच में अधिराज ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी को अंक जुटाने के लिए उभरने तक का मौका नहीं दिया और अपने लिए एक के बाद एक अंक जुटाते रहे और आगे बढ़ते रहे।
मैच के अंतिम समय में अधिराज चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित करते हुए मैच जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया और इस जीत के साथ ही अधिराज चौधरी का नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयन हो गया। इस अवसर पर अधिराज चौधरी की इस कामयाबी पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने अधिराज चौधरी की इस कामयाबी पर बधाई व शुभकामनायें दी है और कहा है कि नेशनल टूर्नामेंट में भी अधिराज चौधरी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल करेगा।

Advertisement