भीमताल विधानसभा क्षेत्र के हरीनगर थली में डंगरियों जगरियो एवं सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया l
भीमताल l भीमताल विधानसभा क्षेत्र के हरीनगर थली में डंगरियों जगरियो एवं सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया l इस मौके पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि सम्माननीय मित्रों के सहयोग से आज हम अपने बुजुर्गों को सम्मानित करने में काफी आगे निकल रहे हैं इससे हमारी संस्कृति विरासत परंपरा आगे बढ़ते हुए सांस्कृतिक परिवेश आज जरूरी है लोगों पलायन करने के बाद भी निरंतर प्रयास करें कि परमात्मा हम देव भूमि के लोगों की आवश्यकता है तभी हम सुखी जीवन व्यतीत कर सकते हैं पहले के समय में हमारी पीड़ा हरने में भगवान देवी देवताओं पर निर्भर रहते थे आज मात्र कुछ समय सब कुछ ठीक चाहते हैं जबकि पहले गलत को गलत कहने वाले सभी लोग होते थे आज कोई गलत को गलत नहीं कह रहा है यही कारण है कि समाज में जागरूकता पैदा करनी है जिससे ग्रामीण क्षेत्र मदिरा पान भ्रष्टाचार अन्याय अत्याचार अधिक हो रहा है जिसके लिए हम सबको एक होकर पहले की तरह अधर्म का मार्ग त्याग कर धर्म के मार्ग पर चलना होगा युवा नेता अआननद कूमार जोत सिंह पडियार कार्यक्रम आयोजित करने में विशेष योगदान रहा l